रा० इ० का ० भगतोला में आज भरे गए बोर्ड परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र

GIC Bhagtola
बोर्ड परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र




रा० इ० का ०  भगतोला में प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी की अध्यक्षता में तथा परीक्षा प्रभारी श्री दीपेश कुमार टम्टा जी व श्री हेम चंद्र तिवारी जी के दिशा निर्देशन में  आज हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थियों के  बोर्ड परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र (ICR) भरे गए , प्रधानाचार्य ने सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। बोर्ड परीक्षा प्रभारी ने बताया की    वर्ष 2024 में विद्यालय से बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 30 तथा इण्टरमीडिएट में 39  छात्र-छात्राएं सम्मिलत होंगे।

आवेदन पत्र (ICR) भरवाने वाले सदस्यों में श्री राकेश मिश्रा जी , श्री नीरज वर्मा जी , श्री संजय कुमार वर्मा जी , श्री भुवन मिश्रा जी , श्रीमती गीता वर्मा जी तथा श्री विमलेश राहुल जी सम्मिलित रहे। 

Tags