रा० इ० का ० भगतोला की वेबसाइट हुई लॉन्च

GIC Bhagtola
रा०इ०का० भगतोला की वेबसाइट में आपका स्वागत है



नई दिशा, नए सपने। रा० इ० का ०  भगतोला की नई वेबसाइट आपके लिए  आज लांच कर दी गई है  ,प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने बताया कि छात्र छात्राओं को अब सभी सूचनाएं ऑनलाइन मिल सकेंगी ,इस वेब साइट पर छात्र छात्राओं  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विभागीय जानकारियों , सूचनाओं को  साझा किया जाएगा । वेबसाइट विज्ञान शिक्षक  श्री विमलेश राहुल जी द्वारा डिजाइन की गई है। वेब साईट लॉन्च होने पर अधिकारियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं दी।


Tags