आज S.M.S.N. राजकीय इंटर कॉलेज, भगतोला, हवालबाग, अल्मोड़ा में BIS (Bureau of Indian Standards) के स्टैण्डर्ड क्लब के अंतर्गत स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था “कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्रियात्मक सुरक्षा एवं AI प्रणाली”।
कार्यक्रम का संचालन BIS स्टैण्डर्ड क्लब के प्रभारी डा. दीपेश कुमार टम्टा ने किया। उन्होंने BIS के स्टैण्डर्ड क्लब की गतिविधियों और उसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री सुभाष वर्मा रहे, जिन्होंने BIS, विभिन्न उत्पादों की प्रामाणिकता और मानकों के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विद्यार्थियों को AI और BIS के संबंध में प्रेरणादायी जानकारी दी।
प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग के 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परिणाम इस प्रकार रहे:
-
प्रथम स्थान – अंकिता भाकुनी (कक्षा 12)
-
द्वितीय स्थान – ख़ुशी अलमिया (कक्षा 12)
-
तृतीय स्थान – अवंतिका चंद्रा (कक्षा 11)
-
चतुर्थ स्थान – सौरभ भंडारी (कक्षा 12)