रा० इ० का ० भगतोला में अध्ययनरत पाँच छात्र छात्राओं के नवाचारी आइडिया का इंस्पायर अवार्ड 2023 -24 के लिए हुआ चयन

GIC Bhagtola
इंस्पायर अवार्ड 2023 -24

 


            रा० इ० का ०  भगतोला में अध्ययनरत पाँच छात्र छात्राओं के नवाचारी आइडिया  का विद्यालय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड 2023 -24  के लिए हुआ चयन, इंस्पायर अवार्ड प्रभारी ने बताया की बच्चों के द्वारा विभिन्न विचार दिए गए,इन विचारों को वैज्ञानिक प्रासंगिकता व नवाचार के आधार पर जांचने के बाद विद्यालय के  पाँच छात्र छात्रों को चयनित किया गया है। यदि इन बच्चों का चयन जिला स्तर पर होता है तो चयनित छात्र छात्राओं को अपने नवाचारी आइडिया  को जिला स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। 


क्या होता है इंस्पायर अवार्ड?

    प्रतिभाशाली युवा छात्रों को विज्ञान का अध्ययन करने और अनुसंधान में करियर बनाने के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है । INSPIRE  का पूर्ण नाम Innovation In Science Pursuit For Inspired Research(प्रेरणादायक अनुसंधान के लिए विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार) है।  

इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा  उन्हें सम्मानित करना भी है।  एइंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत   कक्षा 6 से 10 के बीच पढ़ रहे छात्र छात्राओं को उनके  आविष्कारों के लिए  अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है।

Tags