रा0इ0का0 भगतोला, अल्मोड़ा में आयोजित हुआ बाल दिवस

GIC Bhagtola
0
बाल दिवस

   


   एस0एम0एस0एन0 रा0इ0का0 भगतोला, अल्मोड़ा में आयोजित हुआ बाल दिवस, जिसे खेल महोत्सव के रूप में बनाया गया। प्रधानचार्य श्री कमल कुमार जोशी जी ने बताया कि इस  खेल उत्सव का आयोजन विद्यालय एवं  हिमोत्थान संस्थान  (समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के अंतर्गत Sports Function in Schools) के सामुहिक सहयोग से सम्पन्न करवाया गया। इस आयोजन में   छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस महोत्सव का उद्देश्य छात्र-छात्राओं  में साकारात्मकता, टीम स्पिरिट, और स्वस्थ मनोबल के साथ खेल भावना का विकास करना था ।

      व्यायाम शिक्षक श्री जगदीश गोस्वामी जी के निर्देशन में विभिन्न खेलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में से कबड्डी, लंबी कूद, और गोला फेंक  में छात्र-छात्राएं ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा 

कबड्डी  में सीनियर बालक वर्ग में सुमित नयाल (कक्षा 12) की टीम प्रथम स्थान , सीनियर बालिका वर्ग में निकिता भाकुनी (कक्षा 12) की टीम प्रथम स्थान, जूनियर बालक वर्ग में पंकज बिष्ट (कक्षा 10) की टीम प्रथम स्थान, सब-जूनियर बालक वर्ग में ओम नगर कोटी(कक्षा 8) की टीम तथा सब-जूनियर बालिका वर्ग में आस्था पालनी (कक्षा 8) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे हिमांशु नयाल कक्षा 11, द्वितीय स्थान पर रहे सुमित नयाल कक्षा 12 और तीसरे स्थान पर रहे गौरव रजवार कक्षा 11। लंबी कूद में सीनियर  बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही पूजा मेहरा कक्षा 12  , द्वितीय स्थान पर निशा नेगी कक्षा 12 और तीसरे स्थान पर रही विनीता आर्य कक्षा 11। लंबी कूद जूनियर  बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे नितिन नयाल कक्षा 9, द्वितीय स्थान पर रहे कमलेश बिष्ट कक्षा 10 और तीसरे स्थान पर रहे राहुल सिंह कक्षा 10।लंबी कूद सब-जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे आयुष नयाल कक्षा 6, द्वितीय स्थान पर रहे नमन नगरकोटी कक्षा 8 और तीसरे स्थान पर रहे प्रमोद मेहरा कक्षा 6।लंबी कूद सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही आस्था पालनी कक्षा 8, द्वितीय स्थान पर रही गायत्री कक्षा 8 और तीसरे स्थान पर रही  दीपिका आर्या कक्षा 8।

गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे सुमित नयाल कक्षा 12, द्वितीय स्थान पर रहे गौरव बिष्ट कक्षा 12 और तीसरे स्थान पर रहे हर्ष नयाल  कक्षा 11। गोला फेंक में सीनियर  बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही निकिता नयाल कक्षा 12 , द्वितीय स्थान पर पूजा मेहरा कक्षा 12 और तीसरे स्थान पर रही निशा नेगी कक्षा 12। गोला फेंक सब-जूनियर  बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे मनीष कक्षा 7, द्वितीय स्थान पर रहे अमन कक्षा 8 और तीसरे स्थान पर रहे आयुष  कक्षा 6। गोला फेंक सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही गरिमा भाकुनी कक्षा 7 द्वितीय स्थान पर आस्था कक्षा 8 और तीसरे स्थान पर रही दिव्या कक्षा 6।

इस खेल महोत्सव में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हिमोत्थान संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

प्रधानाचार्य ने इस मौके पर कहा, खेल महोत्सव के माध्यम से हम छात्रों को सामाजिक सहगमन, टीमवर्क, और नेतृत्व कौशलों को सुधारने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। प्रधानचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस अवसर पर  विद्यालय परिवार द्वारा  समस्त बच्चों के लिए एक सामुहिक  भोज का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम की फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)