राजकीय इण्टर कॉलेज भगतोला में भारतीय भाषा संस्कृत के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से संस्कृत समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। इस विशेष शिविर की शुरुआत सरस्वती वंदना के मधुर स्वरों के साथ की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय और ज्ञानमय हो गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में भुवन चन्द्र जोशी जी तथा भुवन चंद्र मिश्रा जी के साथ ही श्री हेम तिवारी, श्रीमती नीमा बोरा तथा श्री विमलेश राहुल उपस्थित रहे।
मुख्य सन्दर्भदाता द्वारा संस्कृत भाषा के महत्व, उपयोगिता और उसके आधुनिक जीवन में योगदान पर विद्यार्थियों को प्रेरक रूप में संबोधित किया।श्री भुवन चन्द्र जोशी जी ने बताया कि यह शिविर छात्र -छात्राओं में भाषाई आत्मविश्वास बढ़ाने और संस्कृत के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
शिविर के प्रथम दिन में छात्र -छात्राओं ने संस्कृत भाषा की मूलभूत जानकारी को बढ़ाने के लिए पेपर क्राफ्ट के द्वारा अनेक रुचिकर सामग्री तैयार की इसके साथ ही , श्लोकों का उच्चारण और संस्कृत संवाद कला से भी अवगत हुए । यह शिविर विद्यार्थियों के लिए न केवल भाषा सीखने का अवसर है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भी माध्यम बन रहा है।
विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
संस्कृत भाषा समर कैम्प की फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें