शहीद महिमन सिंह नायल (शौर्यचक्र)रा०इ० का भगतोला के नए भवन का भव्य उद्घाटन

GIC Bhagtola

 लोकार्पण समारोह     


   
        शहीद महिमन सिंह नायल (शौर्यचक्र) रा०इ०का०भगतोला  अल्मोड़ा  में नए भवन का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री  - महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले , खेल एवं युवा कल्याण विभाग ,उत्तराखंड  सरकार, माननीय विधायिका सोमेश्वर क्षेत्र श्रीमती रेखा आर्या जी ने रिबन काटकर और पट्टिका अनावरण करके भवन का उद्घाटन किया। यह नया भवन विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं का केंद्र बनेगा।

        कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीमा बोरा और श्री विमलेश राहुल ने संयुक्त रूप से किया, जिन्होंने अपनी प्रभावी मेजबानी से समारोह को और भी यादगार बनाया। विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जहाँ श्री राकेश मिश्रा जी द्वारा बताया गया  तो वहीं विद्यालय का माँग पत्र श्री भुवन जोशी  जी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।  

         माननीय कैबिनेट मंत्री, श्रीमती रेखा आर्या जी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर बल दिया और इस नए भवन को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन, कार्यदायी संस्था,  शिक्षकों के योगदान , छात्र -छात्राओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों की सराहना की। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

        मुख्य अतिथि महोदया  द्वारा विद्यालय के  विज्ञान शिक्षक श्री विमलेश राहुल जी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके डिजिटल प्रयासों के लिए अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहन देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।

        समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।समारोह में  श्री अत्रेश सयाना जी , मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा,श्री महेश नयाल जी , जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा,श्री गणेश जलाल जी , मण्डल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, श्री देवेन्द्र सिंह नयाल जी , निवर्तमान क्षेत्रपंचायत सदस्य, श्री भुवन जोशी जी , विधायक प्रतिनिधि, श्री राजेन्द्र कैड़ा जी , पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ,कार्यदायी संस्था CNDS के परियोजना प्रबंधक श्री हरीश प्रकाश जी ,एस०एम०सी० अध्यक्षा श्रीमती किरन नयाल जी , पी० टी० ए० अध्यक्ष श्री मनहोर सिंह भकुनी जी की गरिमामयी उपस्थिती  रही ।

        कार्यक्रम में अभिभावकों और क्षेत्रवासियों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, क्षेत्रवासियों, और विद्यार्थियों के योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

लोकार्पण  समारोह की फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें