रा.इ.का. भगतोला में संस्कृत समर कैम्प का दूसरा दिन रहा विशेष, निरीक्षण एवं नवाचार से बच्चों में उमंग

GIC Bhagtola
0

  संस्कृत भाषा समर कैम्प



    राजकीय इण्टर कॉलेज भगतोला में चल रहे संस्कृत समर कैम्प के दूसरे दिन का वातावरण अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। इस दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के प्राचार्य डॉ. एल. एम. पाण्डे जी तथा SCERT द्वारा मनोनीत सदस्य डॉ. कामाख्या मिश्रा जी ने शिविर का निरीक्षण किया।

    प्राचार्य डॉ. एल. एम. पाण्डे जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा की उपयोगिता, वैज्ञानिकता एवं उसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अमूल्य भाषा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।वहीं, डॉ. कामाख्या मिश्रा जी ने बच्चों के साथ रोचक खेल विधियों द्वारा संस्कृत भाषा शिक्षण को अत्यंत आनंददायक एवं प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। उनके नवाचार से छात्रों में न केवल रुचि बढ़ी, बल्कि आत्मविश्वास भी जागृत हुआ।

    इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने समर कैम्प में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और संस्कृत के प्रचार-प्रसार में ऐसे आयोजनों को अत्यंत आवश्यक बताया।

    संस्कृत समर कैम्प के इस दूसरे दिन की गतिविधियाँ न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहीं, बल्कि यह दिन बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं सांस्कृतिक जुड़ाव का भी सशक्त उदाहरण बना।

संस्कृत भाषा समर कैम्प  की फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)