रा0इ0का0 भगतोला में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिता हुई आयोजित

GIC Bhagtola
0
BIS पोस्टर प्रतियोगिता

 

        आज दि 26.09.2023 को एस०एम०एस०एन० राoइoका० भगतोला में  भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में  पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसका विषय "इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एंड रेजिस्ट्रेशन मार्क" रखा गया था। प्रतियोगिता में मानक क्लब के बीस सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें कक्षा 12 के छात्र सुमित सिंह नयाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।

        प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जोशी जी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री दयाकृष्ण जोशी जी पूर्व प्रधानाचार्य रा0इ0का0 भगतोला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुभाष वर्मा जी पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य रा0इ0का0 भगतोला  ,मानक क्लब के मेन्टर डॉ० दीपेश कुमार टम्टा सहित विज्ञान संकाय के सभी शिक्षक रहे उपस्थित ।

        मुख्य अतिथि श्री दयाकृष्ण जोशी जी ने मानक क्लब के छात्र/छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित विभिन्न मानकों की जानकारी दी तो वहीं विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष वर्मा जी ने छात्र/छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के इतिहास के बारे में बताया।

        मानक क्लब के मेन्टर डॉ० दीपेश कुमार टम्टा जी ने बताया कि प्रतियोगिता में मानक क्लब के बीस छात्र/छात्राओं को पोस्टर पेंटिंग से सम्बंधित  सामग्री जैसे रंग ,ब्रश आदि  मानकों के अनुसार आवंटित की गई ,बच्चों द्वारा दिये गए विषय "इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एंड रेजिस्ट्रेशन मार्क" पर अपनी समझ के अनुसार पोस्टर बनाए । जिसमें प्रथम स्थान  प्राप्त कक्षा 12 के छात्र  सुमित सिंह नयाल को  1000 /रूपया ,द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 12 की छात्रा मीनाक्षी  को  750 / रूपया, तृतीय स्थान प्राप्त कक्षा 12 की छात्रा भूमिका आर्या को  500/रुपया तथा सान्तवना पुरूस्कार  प्राप्त कक्षा 12 की छात्रा निकिता भाकुनी को 250 / रूपया नकद व सभी 20 सदस्यों  तथा विज्ञान संकाय के शिक्षकों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक  श्री राकेश मिश्रा जी एवं श्री संजय वर्मा जी रहे तथा मंच संचालन में श्रीमती नीमा बोरा जी ने सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता की फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)