रा0इ0का0 भगतोला, हवालबाग अल्मोड़ा के स्काउट/गाइड प्रभारी श्री राम बहोर यादव जी के निर्देशन में 80 स्काउट/गाइड रा0इ0का0 चौरा हवालबाग में द्वितीय सोपान का तीन दिवसीय (21-08-23 से 23-08-23 तक) प्रशिक्षण ले रहे हैं।
यह प्रशिक्षण शिविर मुख्य प्रशिक्षक श्री राम बहोर यादव प्रवक्ता संस्कृत (स्काउट मास्टर) एवं प्रशिक्षक श्रीमती नंदा भाकुनी (गाइड कैप्टन)एवं श्रीमती ललिता रौतेला (गाइड कैप्टन) के सहयोग से संचालित हो रहा है ।शिविर में आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के 80 स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं ।प्रथम दिन स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति,स्काउटिंग के आरम्भ होने की कुछ प्रमुख घटनाएं,भारत में स्काउट और गाइड का प्रारंभ,भारत में स्काउटिंग संस्थाएँ, आदि पर मुख्य प्रशिक्षक श्री यादव जी द्वारा प्रकाश डाला गया ।इसके साथ स्काउट /गाइड प्रतिज्ञा,स्काउट एवं गाइड नियम,सिद्धान्त,स्काउट एवं गाइड चिन्ह,स्काउट एवं गाइड सैल्यूट,बायां हाथ मिलाना बताया गया ।शिविर में दूसरे दिन पेट्रोल सिस्टम (टोली का ज्ञान),स्वास्थ्य के सामान्य नियम तथा व्यायाम,सीटी के संकेत,गाँठें,प्राथमिक चिकित्सा,शिविर उपकरण (शिविर में काम आने वाले औजार),आग और पाक विद्या (भोजन बनाना) बताया गया है ।शिविर के तीसरे और अन्तिम दिन गैजेट्स/हस्त कला,बाहरी बैठक/हाइक,संकेत वार्ता की विधियों को सिखाया जायेगा ।
श्री यादव जी ने बताया कि प्रत्येक दिन अन्तिम वादन में स्काउट/गाइड की थकान को दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है ।अन्तिम दिन इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को विस्तृत रखा जायेगा जिससे शिविर स्थल पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होंगे ।