क्या है मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 ?
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कक्षा 6 से 12 वी तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
परीक्षा का आयोजन की तिथि 17 सितम्बर 2023
चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्हता- माध्यमिक स्तर पर वर्तमान में कक्षा 6 या कक्षा 9 में संस्थागत रूप से अध्ययनरत छात्र- छात्रा कर सकेंगे आवेदन (आवेदक उत्तराखण्ड राज्य में संचालित राजकीय या राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयो (केन्द्रीय एवं आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) की कक्षा 5 या कक्षा 8 में संस्थागत छात्र- छात्रा के रूप में उत्तीर्ण किया हो , तथा वर्तमान में कक्षा 6 या कक्षा 9 में संस्थागत छात्र- छात्रा के रूप अध्ययनरत हो)
योजना के अंतर्गत चयनित छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति-
- कक्षा 6 में रू0600=00 , कक्षा 7 में रू0700=00 एवं कक्षा 8 में रू0800=00 प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति देय होगी। चयनित अभ्यर्थी का कक्षा 6 एवं 7 में 60 प्रतिशत अंक एवं 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। (SC/ST अभ्यर्थी को कक्षा 6 तथा कक्षा 7 की परीक्षाओं में 5 प्रतिशत अधिमान दिया जाएगा।)
- कक्षा 9 एवं 10 में छात्रवृत्ति रू0 900=000 प्रति माह (अधिकतम एक वर्ष) चयनित अभ्यर्थी का कक्षा 9 में 70 प्रतिशत अंक (SC/ST अभ्यर्थी को 5 प्रतिशत अधिमान दिया जाएगा।)