रा0 इ० का0 भगतोला में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस । प्रातः 8 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम शिक्षक श्री जगदीश गोस्वामी जी के दिशा निर्देशन में प्रभात फेरी निकली इसके बाद प्रातः 9 बजे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह नयाल जी उपाध्यक्ष श्रीमती किरन नयाल जी कोषाध्यक्ष श्री पप्पू मेहरा जी समेत कई अभिभावक रहे उपस्थित। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री राम बहोर यादव जी ने किया।
बच्चों ने देश भक्ति से सम्बन्धित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, कुमाउँनी नृत्य , नाटक , भाषण आदि प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री नयाल जी ने रोचक कुमाउँनी कहानी से बच्चों को गुदगुदाया तो वहीं कोषाध्यक्ष श्री मेहरा जी ने देश के वीर शहीदों के बारे में बच्चों को बताया , प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने कार्यक्रम के सफल मंच संचालन के लिए श्री यादव जी तथा आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती जाया पंत जी के साथ सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।