मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2024

GIC Bhagtola
0
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2024
    


        रा०इ०का० भगतोला  में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्री कमल कुमार जोशी जी , वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नीरज वर्मा जी तथा पूर्व पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह नायल जी के द्वारा संयुक्त रूप से  दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया , उसके बाद मंच संचालन कर रही प्रवक्ता भौतिक विज्ञान श्रीमती नीमा बोरा जी ने  प्रतिभा सम्मान समारोह  में उपस्थित मेधावी विद्यार्थी के अभिभावकों का बैच अलंकरण कर सम्मान करवाया गया ।
    प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर  सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा० दीपेश कुमार टम्टा जी द्वारा अपनी बुआ जी स्व० लीला टम्टा जी, भूत पूर्व उप निदेशक शिक्षा विभाग  की स्मृति में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च  प्रथम ,द्वितीय , तृतीय अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को क्रमश: ₹ 3000/00 ,  ₹2000/00 ,  ₹ 1000/00 की छात्रवृत्ति आवंटित की गई ।
    कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति (S.M.C.) तथा अभिभावक शिक्षक संघ(P.T.A.) का गठन भी किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती किरन नयाल जी को चुना गया तो अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में श्री मनोहर सिंह जी  को चुना गया ।
    कार्यक्रम में प्रवक्ता जीव विज्ञान श्री राकेश मिश्रा जी ने स्व० लीला टम्टा जी, भूत पूर्व उप निदेशक शिक्षा विभाग  का जीवन परिचय साझा किया ,उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकों  को प्रेरित करते हुए प्रवक्ता अर्थशास्त्र  श्री हेम तिवारी जी ने  कहा यह उपलब्धि अंत नहीं बल्कि शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को प्रयास करते रहने के लिए कहा। अंग्रेज़ी शिक्षिका श्रीमती जया पंत जी  ने माता पिता की भूमिका पर जोर देते हु कहा कि बेहतर परिणामों के लिए विशेष रूप से घर पर सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।विज्ञान शिक्षक श्री विमलेश राहुल जी ने शैक्षिक रूप से कमजोर छत्रों में अपेक्षित सुधार के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
    प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जोशी जी ने कार्यक्रम को सफल  बनाने  के लिए सभी शिक्षकों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)