रा० इ० का० भगतोला की अंकिता ने बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए 93% अंक

GIC Bhagtola
0
बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024


    रा० इ० का० भगतोला  की होनहार छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन 10वीं बोर्ड परीक्षा में अंकिता पुत्री श्री भीम सिंह भकुनी तो 12वीं में स्नेहा पुत्री श्री नंदन राम  विद्यालय की टॉपर बनी।
    प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जोशी ने  बताया की विद्यालय में कक्षा 10 में अध्य्यनरत कुल 29 छात्र  छात्राओं में से 19 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा अंकिता पुत्री श्री भीम सिंह भकुनी  ने  93% अंक  लाकर विद्यालय में  टॉप किया तथा यह भी बताया कि अंकिता उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप 30 मेधावी बच्चों की सूची में भी सम्मिलित हो सकती है , इसके साथ ही  कक्षा 12  में अध्य्यनरत कुल 38 छात्र  छात्राओं में से 29 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जिनमे से स्नेहा पुत्री श्री नंदन राम   81% के साथ  विद्यालय की टॉपर बनी।  
    प्रधानाचार्य ने सभी छात्र  छात्राओं को बधाई दी तथा सफलता का श्रेय सभी छात्र-छात्राओं , शिक्षकों व अभिभावकों को दिया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)