रा0 इ० का0 भगतोला में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

GIC Bhagtola
0
78 वां स्वतंत्रता दिवस 2024

 


        रा0 इ० का0  भगतोला , हवालबाग ,अल्मोड़ा   में  78  वां स्वतंत्रता दिवस   हर्षोल्लास   के साथ मनाया गया । इस अवसर पर  छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम शिक्षक श्री महेश भंडारी  जी के दिशा निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली गई,  समारोह की विधिवत शुरुआत 9:००  बजे प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी  द्वारा   ध्वजारोहण से की गई समारोह में मंच संचालन श्रीमती नीमा बोरा ने किया। 

        छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, कुमाउँनी नृत्य , भाषण आदि  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए । प्रधानाचार्य श्री जोशी जी ने बताया की वर्तमान में विद्यालय के मुख्य भवन का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य गतिविधियों को विधिवत रूप से संपन्न कराने में कई समस्याएँ भी आ रही हैं इसके बाद भी छात्र छात्राओं द्वारा अत्यधिक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया, इसके लिए प्रधानाचार्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती जाया पंत ,  मंच  संचालन के लिए श्रीमती नीमा बोरा  के साथ ही सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
यह भी जाने 
  •  भारत 15 अगस्त, 2024 को हमने अपना  78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया ,यह लगातार 11वां मौका था  जब पीएम ने  लाल किले से देश को संबोधित किया  ।   
  • इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत@2047'  है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)