रा0इ0का0 भगतोला में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, आज 5 सितंबर 2024 को विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के निर्देशन में विद्यालय में शिक्षक दिवस बनाया गया, जिसकी विधिवत शुरुआत प्रधानचार्य श्री कमल कुमार जोशी जी व समस्त शिक्षकों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र का अनावरण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, छात्र छात्राओं द्वारा इस उपलक्ष पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा शिक्षकों के साथ अलग अलग रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण शिक्षकों के लिए कराई गई म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रही इसमें महिला शिक्षिकाओं में श्रीमती नीमा बोरा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान तथा पुरुष शिक्षकों में श्री अभय राज साह प्रथम स्थान प्राप्त किया ।