रा०इ०का० भगतोला में कक्षा 12 के छात्र/ छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और कक्षा 11 के छात्रों ने मिलकर विदाई कार्यक्रम को यादगार बनाया तथा कक्षा 12 के साथ ही कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षार्थियों को भी शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कक्षा 11 व कक्षा 9 के छात्र/ छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को उल्लासमय बना दिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने अपने स्कूल के अनुभव साझा किए, जिससे पूरा माहौल भावुक हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जोशी जी ने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी का पालन करने के लिए प्रेरित किया तो वहीं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री हेम तिवारी जी ने छात्र/ छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की बारीकियों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का निर्देशन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती नीमा बोरा जी द्वारा किया गया ।