रा०इ०का० भगतोला में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने राज्य स्तर पर विज्ञान महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 6 के छात्र अभिनव मेहरा तथा मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती नीमा बोरा को प्रमाणपत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया, इसके बाद पर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस वर्ष के विशेष आकर्षण में क्रिकेट और मेहंदी प्रतियोगिता शामिल थीं, जो बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय रहीं।
क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया, जिसमें टीमवर्क और अनुशासन के साथ खेलते हुए उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने आकर्षक डिज़ाइनों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उनका उत्साह देखने लायक था।
अंत में, विजेताओं को सम्मानित किया, तथा विद्यालय द्वारा इस अवसर पर विशेष सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और बताया की 14 नवंबर का दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे और उनके भविष्य को सशक्त बनाने पर जोर देते थे।