मनीष और कात्यानी हुए छात्रवृत्ति परीक्षा में पास

GIC Bhagtola

         रा० इ० का ०  भगतोला में कक्षा 6 में अध्ययनरत दो मेधावी विद्यार्थियों ने  मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना परीक्षा उत्तीर्ण की। 

         प्रधानचार्य श्री कमल जोशी जी ने  बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 में अध्ययनरत  मनीष जोशी ने  92 अंक तथा कात्यानी चन्द्रा ने 83 अंक प्राप्त कर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रधानचार्य ने इस अवसर पर चयनित  विद्यार्थियों  को प्रोत्साहित किया तथा सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित की।