रा0इ0का0 भगतोला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने मतदाता शपथ दिलाई तथा छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ,छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न आकर्षक श्लोगन प्रस्तुत किये गए।
क्या है मतदाता दिवस ?
हर साल 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक तथा निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना है।
कब से हुई राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार साल 2011 में की थी। इसी वर्ष पहली बार 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था। इस साल 2024 में भारत अपना 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। वर्ष 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' है।
आखिर 25 जनवरी के दिन ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस
साल 1947 में भारत आजाद हुआ था। इसके तीन साल बाद 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। संविधान लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी लिए हर साल 25 जनवरी के दिन भारत का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।