एस०एम०एस०एन० रा०इ०का० भगतोला के छात्र-छात्राओं ने मानसखण्ड साइंस सैन्टर अल्मोड़ा में भ्रमण किया

GIC Bhagtola
बी०आई०एस० एक्सपोजर विजिट 2024




            कील वाली कुर्सी में बैठ कर मुझे कुछ क्यों नहीं हुआ? , और वो कुँआ इतना गहरा कैसे है ? ये  वात क्या है ? सप्तृषि मण्डल ऐसा दिखता है क्या? ..... ऐसे ही   कई प्रश्नों के साथ आज उलझते हुए दिखे रा०इ०का०  भगतोला के छात्र-छात्राएँ  ।  

        14 सितम्बर 2024 को रा०इ०का०  भगतोला के छात्र-छात्राओं के एक दल ने  मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र, अल्मोड़ा में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार पाण्डे, श्रीमती निकिता बिष्ट तथा विद्यालय के मैन्टर श्री दीपेश कुमार टम्टा और अध्यापक विमलेश राहुल, श्रीमती गीता वर्मा एवं श्रीमती बबीता जोशी के नेतृत्व में एक्सपोजर विजिट की। यह आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो (बी०आई०एस०) देहरादून शाखा द्वारा छात्र-छात्राओं  में  विज्ञान और मानकों की  मूल्यवान जानकारी प्रदान करने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करने  के लिए आयोजित किया गया ।

            इस एक्सपोजर विजिट  में छात्र-छात्राओं को विज्ञान केन्द्र के विभिन्न प्रदर्शनी क्षेत्रों पर ले जाया गया, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान पर इंटरएक्टिव डिस्प्ले शामिल थे।सभी  छात्र-छात्राओं  ने इसे अत्यधिक सूचनात्मक और प्रेरणादायक पाया।


 एक्सपोजर विजिट  की फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें