रा०इ०का० भगतोला के अभिनव राज्य में प्रथम स्थान पर

GIC Bhagtola
0
अभिनव राज्य में प्रथम स्थान पर

 


        देहरादून में चल रही राज्य विज्ञान प्रदर्शिनी में रा०इ०का० भगतोला के कक्षा 6 के छात्र अभिनव मेहरा ने अपने गणित मॉडल में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है , इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य श्री कमल जोशी जी ने अभिनव मेहरा तथा मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती नीमा बोरा सहित समस्त शिक्षकों को बधाई तथा शुभकामनाएँ दी।

    अभिनव मेहरा द्वारा मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती नीमा बोरा के  दिशा निर्देशन में एक गणित पार्क बनाया था जिसके द्वारा बहुत ही रोचक तरीकों से विभिन्न गणितीय संक्रियाओं को आसानी से सीखा जा सकता है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)